शिक्षकों व विद्यार्थियों ने विज्ञान दिवस पर वैज्ञानिकों को किया याद
उर्सु लाइन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, चंद्रपुरा में शुक्रवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.
28 फरवरी फोटो संख्या-11 कैप्शन- कार्यक्रम में मौजूद शिक्षक व छात्र प्रतिनिधि, महेशपुर उर्सु लाइन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, चंद्रपुरा में शुक्रवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य अगाथा कंडुलना, उप प्राचार्या सिस्टर सलोमी हांसदा सहित शिक्षक, विद्यार्थी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने डॉ सीवी रमन, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम, श्रीनिवास रामानुजन जैसे महान वैज्ञानिकों को याद करते हुए उनके योगदान पर प्रकाश डाला. उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए विज्ञान और नवाचार के महत्व पर जोर दिया. विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने सौर ऊर्जा से खेतों की सिंचाई, वाटर डिस्पेंसर, जल विद्युत संयंत्र, तितली का जीवन चक्र, 3डी होलोग्राम, किडनी की कार्यप्रणाली, प्लांट सेल आदि विषयों पर स्वनिर्मित मॉडल प्रस्तुत किए. प्राचार्य अगाथा कंडुलना ने कहा कि 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाने का उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक सोच विकसित करना और आधुनिक तकनीकों के साथ अपनी संस्कृति, समाज और परंपराओं को जोड़ने की प्रेरणा देना है. कार्यक्रम में रोजमेरी किस्कू, बिन्नी रानी तिर्की, सुनीता मुर्मू, एरिका मंजू जरिया, जॉनसन मुर्मू, शीला कुमारी, नीलू कुंकाल, एंजेला टोप्पो, रंजीता मरांडी, डेविड सोरेन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
