होली और रमजान में एक दूसरे की भावनाओं का रखें ख्याल : बीडीओ
होली और रमजान को लेकर पाकुड़िया थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई.
पाकुड़िया. होली और रमजान को लेकर पाकुड़िया थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सोमनाथ बनर्जी एवं थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से की. बैठक में बीडीओ व थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को होली एवं रमजान की शुभकामनाएं दी. त्योहारों को आपसी प्रेम एवं भाईचारे के साथ मनाने की अपील की. बीडीओ ने कहा कि एक दूसरे की भावनाओं को ध्यान और सद्भावना बनाए रखते हुए रंगोत्सव मनाया जाय. होली में किसी भी तरह का हुड़दंग न हो. अफवाह से बचने का प्रयास करें. सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट न हो इसका ख्याल रखा जाए. थाना प्रभारी ने कहा कि रंगों का त्योहार होली वैमनस्यता को दूर कर भाईचारा स्थापित करने का त्योहार है. अतः त्योहारों को उसी अंदाज मनाया जाय. बैठक में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष इस्लाम मियां, सांसद प्रतिनिधि खुर्शीद आलम, भाजपा नेता दीपक साहा, कलाम अंसारी, कार्तिक पाल , अलीमोहम्मद,लाल मोहम्मद अंसारी सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
