विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रदर्शनी में जल संचयन प्रणाली का किया प्रदर्शन

शहर के चक बलरामपुर स्थित एलिट पब्लिक स्कूल में बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 4:49 PM

पाकुड़. शहर के चक बलरामपुर स्थित एलिट पब्लिक स्कूल में बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि डॉ आनंद कुमार, डॉ पी लीलावती विद्यालय निदेशक अरविंद कुमार साह ने संयुक्त रूप से किया. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के विज्ञान से संबंधित मॉडलों को प्रदर्शित किया. छात्र-छात्राओं ने सौर ऊर्जा से चलने वाले मॉडल, जल संचयन प्रणाली, वायुमंडलीय दबाव समेत अन्य वैज्ञानिक यंत्रों को प्रदर्शित किया. विद्यालय निदेशक अरविंद कुमार साह ने बताया कि छात्र-छात्राओं की ओर से प्रदर्शित विज्ञान मॉडल काफी अद्भुत रहा. इस प्रकार का कार्यक्रम विद्यालय में होना चाहिए. यह प्रदर्शन न केवल छात्रों के लिए एक शिक्षाप्रद अनुभव है, बल्कि दर्शकों के लिए भी ज्ञानवर्धक है. बताया कि विज्ञान के चलते आज हमारी दुनिया काफी आगे निकल चुकी है. विज्ञान के कारण ही हम घंटों का काम मिनटों में कर सकते हैं. मौके पर विद्यालय के उपनिदेशक शिवम कुमार, अनुपम आनंद, इंद्रजीत मंडल, रीना कुमारी समेत शिक्षक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है