एसपी हेंब्रम ने ब्लैक जगवार को एक गोल से हराया

प्रखंड के जामजोड़ी फुटबाल मैदान में चांद भैरव स्पोर्टिंग क्लब की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बुधवार को खेला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 6, 2025 5:34 PM

लिट्टीपाड़ा. प्रखंड के जामजोड़ी फुटबाल मैदान में चांद भैरव स्पोर्टिंग क्लब की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बुधवार को खेला गया. फाइनल मुकाबला एसपी हेंब्रम स्टार व एसपी ब्लैक जगवार के बीच खेला गया. इसमें एसपी हेंब्रम स्टार ने ब्लैक जगवार टीम को एक गोल से पराजित कर विजय प्राप्त किया. बतौर मुख्य तिथि झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष रंजन साहा व मुखिया रासका हांसदा ने विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया. मौके पर झामुमो पंचायत अध्यक्ष जोसफ हांसदा, उपाध्यक्ष रतन मुर्मू, सचिव संत मरांडी, तुलसी साह, सागर हांसदा, मुंशी हेंब्रम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है