नगर परिषद के बंद दुकानों का दुकानदार खुद करें संचालन : प्रशासक

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी ने सोमवार को नगर परिषद की ओर से आवंटित दुकानदारों के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2025 7:11 PM

पाकुड़. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी ने सोमवार को नगर परिषद की ओर से आवंटित दुकानदारों के साथ बैठक की. उन्होंने उपस्थित दुकानदारों से कहा कि ऐसी सूचनाओं प्राप्त हो रही है कि नगर परिषद की ओर से आवंटित किए गए दुकानें बंद हो रही हैं. इसका कोई कारण नहीं बताया जा रहा है. उन्होंने उपस्थित दुकानदारों से अपनी-अपनी दुकानें खोलने की अपील की. कहा कि यदि दुकान खुलेंगे तो और लोगों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि यदि आप दुकान नहीं चलाना चाहते हैं तो इसकी सूचना नगर परिषद को दे दें. किसी अन्य जरूरतमंद लोगों को दुकान आवंटित किया जायेगा. वहीं बताया कि ऐसी सूचनाएं भी प्राप्त हो रही है कि दुकान किसी और के नाम से आवंटित है, लेकिन दुकान का संचालन कोई और कर रहे हैं, जिनके नाम से दुकान आवंटित हो वह खुद दुकान करें. दुकान के बाहर अपना लाइसेंस नंबर जरूर अंकित करें. बताया कि दुकानों से करीब 20 लख रुपए बाकी है. दुकान बंद रहने के कारण नगर परिषद को राशि प्राप्त नहीं हो रही है. बैठक में दुकानदारों ने भी अपनी समस्याओं से अवगत कराया. बताया कि मालपहाड़ी रोड स्थित नगर परिषद की ओर से आवंटित दुकानों में शौचालय की सुविधा नहीं है. इसके अलावा भी अन्य सुविधाएं होनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है