सेंगेल अभियान ने आदिवासियों को बचाने का लिया संकल्प
कल्याण छात्रावास परिसर में सोमवार को सेंगेल अभियान ने जिलास्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया.
10मार्च फोटो कैप्शन – प्रशिक्षण के दौरान मौजूद सदस्य प्रतिनिधि, महेशपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित कल्याण छात्रावास परिसर में सोमवार को सेंगेल अभियान का जिलास्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया. अध्यक्षता संताल परगना प्रमंडल महासचिव मदन मुर्मू ने की. मंच संचालन पाकुड़ जिला सेंगेल छात्र मोर्चा के अध्यक्ष रुबीलाल किस्कू ने किया. आदिवासी सेंगेल अभियान के मालदा जोनल हेड मोहन हांसदा ने कहा कि आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद सालखन मुर्मू के नेतृत्व में सेंगेल अभियान ने देश और दुनिया के आदिवासियों को बचाने का संकल्प लिया है. प्रकृति पूजक आदिवासियों के लिए सरना धर्म कोड की लड़ाई, गिरिडीह जिले में स्थित आदिवासियों के मरांग बुरू पारसनाथ पहाड़ को जैनों से बचाने का लड़ाई, आदिवासी बहुल प्रदेश झारखंड में संताली को प्रथम राजभाषा की लड़ाई, कुर्मी एवं अन्य जातियों से आदिवासी अस्तित्व को बचाने की लड़ाई, झारखंड में स्थानीय नीति (प्रखंड वार नियोजन नीति) बनाने की लड़ाई सिर्फ सालखन मुर्मू के नेतृत्व में लड़ी जा रही है. मौके पर संताल परगना जोनल हेड सनातन हेंब्रम, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष सुशांत किस्कू, जिलाध्यक्ष लोबिन मारांडी, आमड़ापाड़ा प्रखंड परगना सिकंदर हेंब्रम, पाकुड़़िया प्रखंड परगना रामजीत टुडू, महेशपुर प्रखंड परगना सुलेमान किस्कू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
