महिला कॉलेज में सेमेस्टर छह की छात्राओं को दी गयी विदाई
महिला कॉलेज में शनिवार को सेमेस्टर छह की छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया.
पाकुड़. महिला कॉलेज में शनिवार को सेमेस्टर छह की छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए. कार्यक्रम में मिली अर्चना, महक खातून, सालेहा परवीन व संजना भगत ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. प्रचार्या डॉ सुशीला हांसदा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास होता है. कहा कि किसी भी सफलता का कोई शॉर्टकट फार्मूला नहीं है. हमेशा लगन मेहनत और ईमानदारी से ही हम अपने मुकाम को पा सकते हैं. उन्होंने विद्यार्थियों के स्वर्णिम भविष्य की कामना की. इस दौरान विद्यालय के छात्रा को विद्यालय परिवार की ओर से मेडल व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर केकेएम कॉलेज प्राचार्य डॉ युगल झा, मॉडल कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य विश्वनाथ साह, डॉ अमित कुमार झा, डॉ इंद्रजीत उरांव, मो उमर अरशद, पूनम कुमारी आदि मौजूद रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
