अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो पलटी, बाल-बाल बचे सवारी
पाकुड़िया–महेशपुर पीडब्ल्यूडी पथ पर सालगापाड़ा घुमावदार मोड़ के पास शुक्रवार की रात एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी.
पाकुड़िया. पाकुड़िया–महेशपुर पीडब्ल्यूडी पथ पर सालगापाड़ा घुमावदार मोड़ के पास शुक्रवार की रात एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी. इस दुर्घटना में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि चालक समेत उसमें सवार सभी लोग बाल–बाल बच गये. जानकारी के अनुसार, (जेएच 01 एफपी/5136) नंबर की स्कॉर्पियो शुक्रवार की रात पाकुड़िया से पाकुड़ की ओर जा रही थी. इसी दौरान सालगापाड़ा मोड़ के पास वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया. घटना की सूचना मिलने पर पाकुड़िया पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना की जानकारी ली. शनिवार की सुबह क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को गड्ढे से बाहर निकाला गया. डुमरसोल प्राथमिक विद्यालय परिसर के समीप सड़क किनारे खड़ा कराया गया. थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो ने बताया कि स्कॉर्पियो शुक्रवार की रात अनियंत्रित होकर सालगापाड़ा मोड़ के पास पलट गई थी. दुर्घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
