नप ने सड़क किनारे से हटाया अतिक्रमण

पाकुड़. सड़क चौड़ीकरण को लेकर नगर परिषद की ओर से शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.

By RAGHAV MISHRA | December 13, 2025 6:35 PM

प्रतिनिधि, पाकुड़. सड़क चौड़ीकरण को लेकर नगर परिषद की ओर से शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान हिरण चौक से लेकर गांधी चौक तक सड़क किनारे गलत तरीके से दुकानदारों द्वारा रखे गए सामानों को हटाया गया. नगर प्रशासक अमरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि हिरण चौक से लेकर गांधी चौक तक रोड चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. रोड और नाली पर अतिक्रमण कर लगाया गया और आगे बढ़ाई गई दुकानों को हटाने का काम किया गया है. कार्य पूर्ण होने के बाद भी उक्त जगह पर दुकान नहीं लगने दिया जायेगा. बताया कि इस संदर्भ में दुकानदारों को हिदायत दी गयी है कि यात्रियों को आवागमन में किसी प्रकार का परेशानी ना हो इसका ध्यान रखते हुए सड़क का अतिक्रमण न करें. अपनी दुकानों को सीमा के भीतर ही लगाएं. सड़क चौड़ीकरण हो जाने से आमजनों को आवागमन में सुविधा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है