मुरारोई की टीम ने पाकुड़िया को 43 रन से हराया
हिरणपुर. जबरदहा स्थित स्टेडियम में शनिवार को जेएमएम झारखंड चैंपियन ट्रॉफी टूर्नामेंट खेला गया.
13 दिसंबर फोटो संख्या-11 कैप्शन- पुरस्कार प्राप्त करते बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी प्रतिनिधि, हिरणपुर. जबरदहा स्थित स्टेडियम में शनिवार को जेएमएम झारखंड चैंपियन ट्रॉफी टूर्नामेंट खेला गया. मुरारोई की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकुड़िया को 43 रन से पराजित किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुरारोई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 229 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकुड़िया टीम ने अंत तक संघर्ष किया, लेकिन पूरी टीम 186 रन पर सिमट गयी. अंतिम ओवरों में पाकुड़िया के बल्लेबाजों ने आक्रामक रुख अपनाया, पर शुरुआती झटकों से टीम उबर नहीं सकी. मुरारोई की जीत में नदीम मलिक की अहम भूमिका रही. उन्होंने मात्र 21 गेंदों में 68 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसके लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया. समाजसेवी रविंद्र भगत उर्फ पिंटू ने उन्हें शील्ड देकर सम्मानित किया. आयोजक समिति के अध्यक्ष विकास कुमार रविदास ने बताया कि टूर्नामेंट में मुकाबले काफी रोमांचक हो रहे हैं. मैच में अंपायर की भूमिका शामा रविदास और कुंदन ने निभाई, जबकि कमेंट्री राहुल और नाजिर ने की. उन्होंने बताया कि रविवार को जमशेदपुर और उधवा टीम के बीच मुकाबला खेला जाएगा. टूर्नामेंट के विजेता टीम को 1.50 लाख रुपये और उपविजेता टीम को 1 लाख रुपये पुरस्कार दिया जायेगा. मौके पर आयोजक समिति के जितेंद्र दास, विक्की दास, कुंदन रविदास सहित कई खेलप्रेमी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
