शिविर में 58 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच

पाकुड़. लायंस क्लब की ओर से शनिवार को नगर थाने के सामने स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया.

By RAGHAV MISHRA | December 13, 2025 6:06 PM

पाकुड़. लायंस क्लब की ओर से शनिवार को नगर थाने के सामने स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. आयोजन का किया गया. लायंस क्लब के अनुसार, शिविर में 58 लोगों की जांच की गयी. इनमें शुगर व ब्लड प्रेशर आदि शामिल है. इन मरीजों में तय मानक से अधिक मात्रा पाई गई, जिन्हें डॉक्टर से परामर्श कर दवा लेने की सलाह दी गयी. मौके पर क्लब के अध्यक्ष प्रमोद डोकानियां, निर्मल जैन, सुशील शर्मा, प्रेम भगत, विनोद टिबड़ीवाल, सुरेश वाकलीवाल, विष्णु साह समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है