अज्ञात बाइक के धक्के से साइकिल सवार घायल

महेशपुर. महेशपुर-अमलागाछी गांव के समीप शनिवार को एक अज्ञात बाइक चालक ने कोयला ले जा रहे साइकिल चालक को जोरदार धक्का मार दिया.

By SANU KUMAR DUTTA | December 13, 2025 6:51 PM

महेशपुर. महेशपुर-अमलागाछी गांव के समीप शनिवार को एक अज्ञात बाइक चालक ने कोयला ले जा रहे साइकिल चालक को जोरदार धक्का मार दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, महेशपुर-तेतुलिया गांव निवासी लट्टू शेख साइकिल से शहरग्राम से कोयला लेकर आ रहा थे. अमलागाछी गांव के पास एक तेजर फ्तार अज्ञात बाइक चालक ने पीछे से जोरदार धक्का मार दिया. ग्रामीणों और परिजनों ने घायल को तुरंत महेशपुर सीएचसी पहुंचाया. वहां चिकित्सक डॉ अंजनी कुमार भगत ने प्राथमिक उपचार किया. बेहतर इलाज के लिए उसे पश्चिम बंगाल रेफर कर दिया. बाइक चालक मौके से फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है