शिव मंदिर में सफाहोड़ ने की भगवान शिव की आराधना

महाशिवरात्रि के दूसरे दिन प्रखंड मुख्यालय स्थित श्रीश्री 1008 बूढ़ा बाबा शिव मंदिर में गुरुवार को आदिवासी सफाहोड़ श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 5:53 PM

महेशपुर. महाशिवरात्रि के दूसरे दिन प्रखंड मुख्यालय स्थित श्रीश्री 1008 बूढ़ा बाबा शिव मंदिर में गुरुवार को आदिवासी सफाहोड़ श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. बताते चलें कि सफाहोड़ आदिवासी भी भगवान शिव की आराधना आदि काल से करते आ रहे हैं. वहीं, धर्म गुरुओं के साथ महेशपुर प्रखंड के कई मंदिरों में शिवरात्रि पर झुंड में जुटकर सादे लिबास में भगवान की अपने परंपरागत तरीके से पूजा अर्चना की. सफाहोड़ समुदाय के पुरखा बाबा (गुरू) साईलीन सोरेन का कहना है कि वे जीवन भर सात्विक भोजन करते हैं. पहनावा से लेकर जीवन में वे सादगी अपनाते हैं. हर बार शिवरात्रि पर उनकी अपने भक्तों के साथ जमघट लगती है. झुंड में वे लोटा में जल लेकर सामूहिक पूजा-अर्चना कर परिवार व समाज की शांति व सुख समृद्धि की कामना करते हैं. शिव उनके आराध्य हैं. मौके पर सिंघना, तेलियापोखर, रदीपुर, धवाबथान गांव के पुरखा बाबा साईलीन सोरेन के अलावा हजारों आदिवासी सफाहोड़ भक्त पूजा करने पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है