आरपीएफ ने आग पर काबू पाने को लेकर किया मॉक ड्रिल
आरपीएफ की टीम ने रेलवे स्टेशन या आसपास के क्षेत्रों में आग से बचाव को लेकर शुक्रवार को सिक लाइन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया.
पाकुड़. आरपीएफ की टीम ने रेलवे स्टेशन या आसपास के क्षेत्रों में आग से बचाव को लेकर शुक्रवार को सिक लाइन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया. इस दौरान सिक लाइन स्थित रेल पटरी के निकट टीम ने आग लगाई. आग लगते ही आसपास चीख-पुखार मचने लगी. आग लगने के थोड़ी देर पर आरपीएफ की टीम अग्निशामक यंत्र, पानी बालू आदि लेकर वहां पहुंची और आग को बुझाने का अभ्यास किया. मॉक ड्रिल में आग बुझाने के क्रम में रेल कर्मी आग बुझाने जुटे दिखाई दिए. कुछ रेल कर्मियों ने घायल होने का नाटक किया. मौके पर मौजूद रेलवे डॉक्टरों की टीम ने इलाज करने का अभ्यास किया. आरपीएफ प्रभारी इंचार्ज प्रभाकर चौधरी ने बताया कि मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य यह है कि अगर कभी रेल में आग लग जाती है या दुर्घटना होती है तो राहत और बचाव कार्य में लगी विभिन्न एजेंसियां आपस में कितना बेहतर समन्वय स्थापित कर पाती है. दुर्घटना पीड़ितों को कितनी जल्दी राहत पहुंचाई जा सकती है. आग लगने की घटना से बचने के लिए पूरी व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर रेलवे विभाग के द्वारा अभ्यास किया जाता है. मौके पर जीआरपी की टीम भी शामिल रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
