विधिक जागरुकता को लेकर नबीनगर में निकली प्रभात फेरी
डीएलएसए की ओर से सोमवार को सदर प्रखंडके नबीनगर में विधिक जागरुकता को लेकर प्रभात फेरी निकाली गयी.
पाकुड़. डीएलएसए की ओर से सोमवार को सदर प्रखंडके नबीनगर में विधिक जागरुकता को लेकर प्रभात फेरी निकाली गयी. इस दौरान लोगों को विधिक जानकारी से अवगत कराया गया. पीएलवी चंद्रशेखर घोष ने बाल विवाह, बाल श्रम, डायन प्रथा आदि से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी. लोगों को बताया गया कि निर्धारित उम्र सीमा से पहले बाल विवाह एक अपराध है. ऐसे विवाह देश और समाज के विकास में बाधा उत्पन्न करते हैं. बच्चों को शिक्षा, रोजगार से वंचित होना पड़ता है. साथ ही स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ता है. वहीं अन्य पीएलवी मल्लिका सरकार, मोलिता कुमारी, जयंती कुमारी आदि ने डालसा पाकुड़ से मिलने वाली निशुल्क कानूनी सहायता व सरकारी योजनाओं से संबंधित कई जानकारियां लोगों को दी. नब्बे दिवसीय आउटरीच सह विधिक जागरुकता कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में लोगों को बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
