पुलिस ने पति की हत्या के आरोप में पत्नी को भेजा जेल

धरनीपहाड़ में बीते गुरुवार को पत्नी द्वारा ईंट से मारकर पति की हत्या मामले में पुलिस ने मृतक के पिता के शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 5:52 PM

हिरणपुर. धरनीपहाड़ में बीते गुरुवार को पत्नी द्वारा ईंट से मारकर पति की हत्या मामले में पुलिस ने मृतक के पिता के शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. थाना कांड सं 24/25 में मृतक के पिता दुर्गा पहाड़िया ने उल्लेख किया है कि मुझे मेरे भाई से पता चला कि मेरा बेटा लोफरा पहाड़िया अपने घर में मरा पड़ा है. घटनास्थल में पहुंचने पर मेरा बेटा मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. आसपास के लोगों से पूछने पर पता कि मेरी बहु कमली पहाड़िन ने ईंट से मारकर मेरे बेटे की हत्या कर दी है. इसके बाद वो घर में ही छुप गई थी, जिसको खोजकर निकालने के बाद उसने सबके समक्ष कबूल किया कि दोनों के बीच आपसी लड़ाई में बहु ने ईंट से बेटे के मुंह पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी पत्नी को जेल भेज दिया है. वहीं शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है