होली व रमजान में सतर्कता बरतें पुलिस पदाधिकारी : एसडीपीओ
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद ने अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को मासिक अपराध नियंत्रण गोष्ठी की.
पाकुड़. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद ने अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को मासिक अपराध नियंत्रण गोष्ठी की. इस दौरान पाकुड़ अनुमंडल क्षेत्र के थाना प्रभारी मौजूद रहे. बैठक में पुलिस अधिकारियों के द्वारा पिछले माह किए गए कार्य की समीक्षा की गयी. एसडीपीओ दयानंद आजाद ने आगामी पर्व होली व रमजान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने, वाहन जांच अभियान तेज करने, नियमित और ससमय गश्ती करने, लंबित वारंट और कुर्की जब्ती का तामिला आदि पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. एसडीपीओ ने सभी उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को होली व रमजान पर्व को लेकर विशेष सतर्कता बरतने और हुडदंगियों पर नजर रखने का निर्देश दिया. कहा कि इस बार होली व रमजान का पर्व एक साथ मनाया जा रहा है. आगामी पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो पुलिस पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें. अभी से ही थाना क्षेत्र में सतर्कता बरतें. असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर उसे पर कार्रवाई करें. मौके पर उन्होंने प्रखंड वासियों से अपील करते हुए कहा की दोनों पर्व एक साथ मनाए जाने हैं. पाकुड़ का इतिहास रहा है कि पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया है. उन्होंने पर्व त्योहार में सोशल मीडिया के अफवाहों से दूर रहने की बात कही. कहा कि आगामी पर्व त्योहार में पुलिस की भी सतर्कता रहेगी. पर्व त्योहार के समय यदि किसी प्रकार का कोई भी असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार का अड़चन डालने की कोशिश करता है तो पुलिस ऐसे लोगों के साथ सख्ती से निपटेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
