पुलिस ने यौन शोषण के आरोपी को किया गिरफ्तार

देवघर जिले के मधुपुर से यौन शोषण के नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2025 6:28 PM

महेशपुर. प्रभारी थाना प्रभारी अरविंद राय ने मंगलवार को देवघर जिले के मधुपुर से यौन शोषण के नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. महेशपुर प्रभारी थाना ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के बासमती गांव निवासी राखाल कुमार पाल के खिलाफ 26 जनवरी 2025 को एक महिला ने शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने तथा मारपीट करने का आरोप लगाया था. थाना कांड संख्या 16/25 के तहत मामला दर्ज करवाई गयी. मामला दर्ज होने के बाद नामजद आरोपी फरार चल रहा था, जिसे महेशपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर देवघर जिले के मधुपुर से गिरफ्तार कर स्वास्थ्य जांच कराकर मंडल कारा पाकुड़ भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है