पाकुड़िया में 360 घरों में हुआ कीटनाशक का छिड़काव

कालाजार उन्मूलन अभियान के तहत मटियाल घाटी, कालीडीह एवं गोदारोसोल गांव में आइआरएस कीटनाशक छिड़काव बुधवार को भी जारी रहा.

By SANU KUMAR DUTTA | March 19, 2025 5:58 PM

पाकुड़िया. कालाजार उन्मूलन अभियान के तहत मटियाल घाटी, कालीडीह एवं गोदारोसोल गांव में आइआरएस कीटनाशक छिड़काव बुधवार को भी जारी रहा. अभियान की निगरानी कर रहे केटीएस संजय मुर्मू ने बताया कि दो दिनों में गांवों में 360 घरों में छिड़काव पूरा कर लिया गया है. बताया कि आइआरएस कीटनाशक दवा कालाजार एवं मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए अत्यंत प्रभावी है. इससे सभी घरों में छिड़काव करने से कालाजार, मलेरिया तथा अन्य वेक्टर जनित रोगों से बचाव संभव होगा. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने घर के सभी कमरों में आवश्यक रूप से छिड़काव करवाएं. अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें, ताकि क्षेत्र को कालाजार मुक्त बनाया जा सके. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मंजर आलम, प्रभात दास, एमपीडब्ल्यू मिशन शेख आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है