प्रभातफेरी निकाल बाल विवाह रोकने को लेकर किया जागरूक

डालसा की ओर से 90 दिवसीय आउटरीच सह विधिक जागरुकता के तहत प्रभातफेरी निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2025 5:36 PM

पाकुड़. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से मंगलवार को 90 दिवसीय आउटरीच सह विधिक जागरुकता के तहत प्रभातफेरी निकाली गयी. यह रैली रेलवे फाटक से लेकर स्वामी विवेकानंद चौक होते हुए मौलाना चौक तक गयी. इस दौरान बाल विवाह, बाल श्रम, डायन प्रथा, घरेलू हिंसा, साइबर ठगी से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. वहीं नालसा के योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी. डालसा से मिलने वाली मुफ्त कानूनी सहायता से संबंधित पर्ची पुस्तिका का वितरण किया गया. इस दौरान लोगों से चौक चौराहे में उनकी समस्याएं सुनी गयी. इसमें वृद्धावस्था पेंशन एवं अन्य सरकारी योजनाओं से संबंधित लाभ से वंचित लोगों का आवेदन जमा करने को लेकर पीएलवी का संपर्क नंबर दिया गया. मौके पर पीएलवी कमला राय गांगुली, नीरज कुमार राउत, चंद्र शेखर घोष, उत्पल मंडल, एजारुल शेख, मैनुल शेख आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है