हर्षोल्लास के साथ लोगों ने खेली होली

हर्षोल्लास के साथ लोगों ने खेली होली

By Prabhat Khabar News Desk | March 16, 2025 5:10 PM

प्रतिनिधि, पाकुड़ जिला मुख्यालय समेत प्रखंड क्षेत्रों में रंगों का उत्सव होली शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. हिंदू समाज के लोग सुबह से शाम तक रंगों और गुलाल में सराबोर नजर आये. बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी होली के रंग में मग्न होकर उत्साह से झूमते दिखे. शहर में होली के गीतों की गूंज देर शाम तक सुनाई देती रही, और लोग उल्लासपूर्वक सड़कों पर घूमते नजर आए. घर-घर जाकर लोगों ने एक-दूसरे को अबीर लगाया और आपसी स्नेह प्रकट किया. साथ ही, सभी ने अपने बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर इस उत्सव को और भी मंगलमय बनाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है