पंचायतों को 1.63 करोड़ की योजनाओं की दी गयी स्वीकृति

सदर प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में बुधवार को पंचायत विकास योजना 2025-26 को लेकर पंचायत समिति के सदस्यों की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2025 5:50 PM

पाकुड़ नगर. सदर प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में बुधवार को पंचायत विकास योजना 2025-26 को लेकर पंचायत समिति के सदस्यों की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रमुख चंदना माल पहाड़िया ने की. बैठक में पंचायती राज प्रखंड समन्वयक आनंद प्रकाश ने बताया कि 15वें वित्त आयोग मद 2025-26 के लिए कुल 2.02 करोड़ रुपये अनुदान के रूप में प्राप्त होंगे. इसमें से 1.63 करोड़ रुपये की योजना को स्वीकृति दी गयी है, जिसे 28 फरवरी तक पोर्टल पर अपलोड कर फ्रीज करने का निर्देश दिया गया. बैठक में स्वास्थ्य, आपूर्ति, शिक्षा, आवास योजना व विद्यार्थियों की समस्याओं की समीक्षा की गयी. आम जनता की भागीदारी और लाभ सुनिश्चित करने पर भी चर्चा हुई. मौके पर सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, विधायक प्रतिनिधि गुलाम अहमद, बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू, बीपीआरओ सुकुमार ठाकुर, उपप्रमुख हैदर अली आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है