पाकुड़ को मिलने जा रहा है एक नया अग्निशामक वाहन
जिलावासियों के लिए अच्छी खबर है. अग्निशमन विभाग को ओर से एक नया अग्निशामक वाहन मिलने वाला है.
पाकुड़. जिलावासियों के लिए अच्छी खबर है. अग्निशमन विभाग को ओर से एक नया अग्निशामक वाहन मिलने वाला है. जानकारी के अनुसार उपायुक्त की पहल पर अमड़ापाडा में कोयला खनन कार्य कर रही बीजीआर माइंनिंग इनफ्रा लिमिटेड कंपनी की ओर से अग्निशमन वाहन उपलब्ध कराया जा रहा है. अग्निशामक वाहन मिलने से आपातकालीन स्थिति में और तेजी से आग पर काबू पाया जायेगा. वर्तमान में जिला अग्निशमन कार्यालय के पास 5500 लीटर की क्षमता वाले दो अग्निशमन वाहन है. दो वाहनों के भरोसे जिले भर के लगभग 12 लाख की आबादी निर्भर है. ऐसे में यदि एक ही समय दो-तीन आग लगी की घटना घट जाए तो काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में प्रखंड के सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाके में आग लगने से विभाग को परेशानी बढ़ जाता है. प्रखंडों की दूरी अधिक रहने के कारण विभागीय पदाधिकारी चाह कर भी अग्निशमन वाहन को लेकर समय पर नहीं पहुंच पाते हैं.
कहते हैं अग्निशमन अफसर
जिला अग्निशमन कार्यालय को एक नया अग्निशमन वाहन मिलने जा रहा है. जिलावासियों के लिए यह अच्छी खबर है. वाहन के मिलने से आपातकालीन स्थिति में और तेजी से आग पर काबू पाया जायेगा.
-रमेश प्रसाद सिंह, जिला अग्निशमन पदाधिकारीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
