दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत, 9 घायल

दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत, 9 घायल

By Prabhat Khabar News Desk | March 16, 2025 5:53 PM

प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहली घटना गुरुवार देर रात लिट्टीपाड़ा-धरमपुर मुख्य सड़क पर लिट्टीपाड़ा पेट्रोल पंप के पास हुई, जहां दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में पांच लोग घायल हो गए. स्थानीय पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया. दूसरी घटना हाथीगढ़ पेट्रोल पंप के पास घटी, जहां दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में 17 वर्षीय मुकेश राय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोटरसाइकिल पर सवार चार अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज दिया और सभी घायलों को हिरणपुर अस्पताल में भर्ती कराया. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि दोनों सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हुए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है