टोटो और बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति घायल

टोटो और बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति घायल

By Prabhat Khabar News Desk | March 16, 2025 5:33 PM

प्रतिनिधि, पाकुड़िया पाकुड़िया-महेशपुर पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क पर सिद्धो कान्हू चौक के पास रविवार को मोटरसाइकिल और टोटो की आमने-सामने टक्कर में मोटरसाइकिल चालक सोहेल हक (18), पिता मैनूल हक, गंभीर रूप से घायल हो गया. सोहेल अपने घर से मेडिकल दुकान की ओर जा रहा था, तभी गलत दिशा से आ रहे टोटो से उसकी टक्कर हो गई, जिससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया. ग्रामीणों ने तुरंत उसे पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉ. मंजर आलम ने प्राथमिक उपचार किया. सोहेल के मुंह पर गंभीर चोट आई, लेकिन इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है