विधायक ने दो पीसीसी सड़कों का किया शिलान्यास

लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू ने सोमवार को सुराजबेड़ा गांव में लघु सिंचाई प्रमंडल पाकुड़ की ओर से निर्माण होने वाले दो पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2025 5:54 PM

लिट्टीपाड़ा. लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू ने सोमवार को सुराजबेड़ा गांव में लघु सिंचाई प्रमंडल पाकुड़ की ओर से निर्माण होने वाले दो पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया. सुराजबेडा पीडब्ल्यूडी सड़क से पंचायत भवन तक पीसीसी सड़क, जिसकी प्राक्कलित राशि 13, 33,210 रुपये है. वहीं दूसरी योजना पंचायत भवन से मोहनपुर गरम पानी तक 33 लाख की लागत से पीसीसी सड़क निर्माण होगा. इससे पूर्व उपस्थित ग्रामीणों ने विधायक का फूल माला पहनाकर स्वागत किया. विधायक ने कहा लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारना ही हमारा और सरकार का मुख्य लक्ष्य है. विधानसभा क्षेत्र के हर गली मुहल्ले, पहाड़ी क्षेत्र में बसोवास करने वाले लोगों को पक्की सड़क का लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया जिले के सभी विभागों को निर्देश दिया गया है कि गांव-गांव में सर्वे कर वैसे योजनाओं का चयन करें, जो ग्रामीणों की जरूरत पूरा कर सके. बताया जिला में डीएमएफटी फंड की कमी नहीं है. अब हर गांव में पक्की सड़क बनाया जायेगा. उन्होंने संवेदक व विभागीय अधिकारी को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया. मौके पर झामुमो नेता रंजन साहा, मुखिया शीलभान किस्कू, होपना मरांडी, पूर्व महिला मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष अन्ना हेंब्रम, पूर्व महिला जिला सचिव शुशीला देवी, समिएल आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है