पेंशनर समाज के प्रखंड अध्यक्ष बने लक्ष्मी नारायण सिंह
कृषि विज्ञान केंद्र के समीप सोमवार को झारखंड राज्य पेंशनर समाज शाखा महेशपुर के सदस्यों ने वनभोज का आयोजन किया.
महेशपुर. कृषि विज्ञान केंद्र के समीप सोमवार को झारखंड राज्य पेंशनर समाज शाखा महेशपुर के सदस्यों ने वनभोज का आयोजन किया. इस अवसर पर पेंशनर समाज संगठन के पुनर्गठन (चुनाव- 2025) का भी आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता पेंशनर समाज के सदस्य सुशील हेंब्रम ने की. पुनर्गठन में प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सिंह, उपाध्यक्ष गोवर्धन ठाकुर, महसीन अली विश्वास, सचिव प्रल्हाद भगत, संयुक्त सचिव सर्वाडीनी हांसदा, आबू नासेर, कोषाध्यक्ष प्रयाग कुमार भगत, सह कोषाध्यक्ष गुलाम रसूल, अंकेक्षक पंचानन दास, सह अंकेक्षक मालती कुमारी को चुना गया. वनभोज कार्यक्रम में मासिक बैठक कर पेंशन नियमित व समय पर भुगतान, संगठन के विस्तार व एकता पर जोर दिया गया. सभी सदस्यों ने कहा कि वे पिछले 10 वर्षों से यह आयोजन सभी के सहयोग से करते आ रहे हैं. कहा कि वे भावी पीढ़ी के लिए कुछ कार्य कर जाना चाहेंगे, ताकि आने वाली पीढ़ी उन्हें याद करें. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सिंह, प्रखंड सचिव प्रह्लाद भगत, प्रयाग कुमार भगत, लोइस हेंब्रम, साइमन हांसदा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
