अंतरराज्यीय बदमाशों पर विशेष निगरानी रखें : एसडीपीओ

एसडीपीओ विजय कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में क्राइम मीटिंग की.

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2025 5:40 PM

महेशपुर. एसडीपीओ विजय कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में क्राइम मीटिंग की. बैठक में महेशपुर पुलिस निरीक्षक बाबूराम भगत, प्रभारी थाना प्रभारी अरविंद राय, पाकुडिया थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह, अमड़ापाड़ा प्रभारी थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात, रदीपुर ओपी प्रभारी विवेक कुमार मौजूद थे. बैठक में एसडीपीओ ने बारी-बारी से थानों में लंबित यूडी कांडों, पूर्व व विगत माह तक के सभी प्रकार के लंबित व प्रतिवेदित कांडों की समीक्षा की. इसके बाद उसके त्वरित निष्पादन करने, अंतरराज्यीय अपराधियों पर विशेष निगरानी रखने की बात कही. फिरारियों की सूची तैयार कर सत्यापन करने, वारंटियों की गिरफ्तारी, नियमित रूप से दिवा, संध्या और रात्रि गश्ती करने के निर्देश दिये. उन्होंने जेल से मुक्त अपराधियों जिन पर आर्म्स एक्ट, लूट, डकैती जैसे संगीन मामले दर्ज हैं विशेष निगरानी रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है