श्रीमद्भागवत कथा को लेकर निकाली गयी कलश यात्रा

दुलमिडांगा गांव में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ सोमवार को भव्य कलश यात्रा से हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | March 3, 2025 5:39 PM

हिरणपुर. प्रखंड के दुलमिडांगा गांव में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ सोमवार को भव्य कलश यात्रा से हुई. इसमें कन्याओं समेत सैकड़ो महिला, पुरुष एवं बच्चों ने हिस्सा लिया. कलश यात्रा दुलमीडांगा गांव से निकलकर केंदो के बड़ा तालाब पहुंची, जहां मुख्य यजमान भोला साहा एवं उनकी धर्मपत्नी पूजा देवी ने पूजा-अर्चना कर मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरा. तत्पश्चात पुनः कलश यात्रा गांव पहुंची. इस दौरान जय श्रीराम एवं राधे-राधे के उद्घोष से वातावरण भक्तिमय हो गया. इसके बाद संध्या सात बजे से कथावाचक संजय कृष्ण के श्रीमुख से लगातार 3 मार्च से 9 मार्च तक भागवत कथा का पाठ किया जायेगा. मौके पर संजय भंडारी, प्रमोद भंडारी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है