रामकथा को लेकर निकाली गयी कलश शोभायात्रा

लेटबाड़ी बलरामपुर गांव में नौ दिवसीय राम कथा को लेकर मंगलवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 6:17 PM

लिट्टीपाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के लेटबाड़ी बलरामपुर गांव में नौ दिवसीय राम कथा को लेकर मंगलवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश शोभायात्रा में 151 कन्याओं ने भाग लिया. कलश शोभायात्रा लेटबाड़ी गांव से प्रारंभ होकर बलरामपुर गांव तक निकाली गयी. परगना नदी ले जल उठाने के बाद राम कथा परिसर कलश यात्रा पहुंची. भव्य कलश यात्रा से लेटबाड़ी बलरामपुर गांव भक्ति मय हो गया. पूरे गांव में यात्रा के दौरान जय श्री राम, वीर बजरंगी हनुमान के जयकारे लगाये गये. मुन्नीलाल मंडल, हरेंद्र साहा, विपिन साहा, राकेश साहा, उत्तम साहा, रवि साहा युवती, महिलाएं शोभायात्रा में साथ-साथ चल रही थी. संध्या छह बजे से कथावाचन लक्ष्मी रानी ने राम कथा प्रारंभ की. 18 से लेकर 26 फरवरी तक शाम 6 बजे से रात के 10 बजे तक राम कथा का श्रवण श्रद्धालु कर सकेंगे. बीच-बीच में भजन-कीर्तन भी होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है