झारखंड के पाकुड़ में रेड, विस्फोटकों का जखीरा बरामद, समसुल हसन चढ़ा पुलिस के हत्थे

Jharkhand Police Raid: झारखंड के पाकुड़ जिले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र के डोमनगड़िया गांव में छापेमारी कर पुलिस ने विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया. मौके से पुलिस ने आरोपी समसुल हसन को गिरफ्तार कर लिया. उसके घर पर छापेमारी के दौरान पुलिस को लाखों के जिलेटिन और डेटोनेटर मिले हैं. पुलिस ने गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की.

By Guru Swarup Mishra | June 13, 2025 4:16 PM

Jharkhand Police Raid: पाकुड़िया (पाकुड़), रमेश भगत-पाकुड़ जिले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र के डोमनगड़िया गांव में पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी की और भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया गया. इसके साथ ही आरोपी समसुल हसन को गिरफ्तार कर लिया. वह डोमनगड़िया का ही रहनेवाला है. उसके घर से पुलिस को छापेमारी के दौरान लाखों के जिलेटिन और डेटोनेटर मिले हैं. गुप्त सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की.

छापेमारी में लाखों के जिलेटिन और डेटोनेटर जब्त

लाखों रुपये के जिलेटिन और डेटोनेटर बरामद किए गए हैं. पुलिस ने छापेमारी के दौरान सफेद बोरे में रखे 160 पीस लाल रंग का डेटोनेटर और 38 कार्टून में 7598 पीस जिलेटिन बरामद किया. इसके साथ ही नौ कार्टून में 1737 पीस जिलेटिन जब्त किया गया. 50 कार्टून में 2000 पीस डेटोनेटर जब्त किया गया है. कार्टून पर अगल-अलग कोड लिखे हुए थे.

ये भी पढ़ें: जुर्माने पर जुर्माना, पूर्व सीएम मधु कोड़ा पर झारखंड हाईकोर्ट ने आखिर चौथी बार क्यों किया 8000 रुपए फाइन?

विस्फोटकों का जखीरा बरामद

पाकुड़ पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि डोमनगड़िया गांव में अवैध विस्फोटकों का भंडार है. इसे अवैध गतिविधियों में इस्तेमाल करने की योजना बनायी गयी है. सूचना मिलने पर टीम ने तत्काल कार्रवाई की और विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया.

ये भी पढ़ें: देवघर में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, तीन को न्यायिक हिरासत में भेजा गया, एक छूटा

ये भी पढ़ें: Crime News : भुरकुंडा रेवले साइडिंग पर अपराधियों ने दिनदहाड़े बरसाई गोलियां, जांच में जुटी पुलिस