महेशपुर को हराकर जंगीपुर ने फाइनल में बनायी जगह

महेशपुर को हराकर जंगीपुर ने फाइनल में बनायी जगह

By Prabhat Khabar News Desk | March 9, 2025 5:25 PM

प्रतिनिधि, महेशपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल खेल मैदान में एमसीटीसी क्लब की ओर से आयोजित नॉकआउट खेल का दूसरा सेमीफाइनल मैच रविवार को खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में एमसीटीसी क्रिकेट क्लब के सदस्यों ने बताया कि दूसरा सेमीफाइनल मैच महेशपुर और जंगीपुर के बीच खेला गया. सेमीफाइनल मुकाबले में जंगीपुर टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 16 ओवर में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी टीम के सामने 226 रनों का लक्ष्य रखा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी महेशपुर टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पूरी टीम 109 रनों पर सिमट गई. इस तरह जंगीपुर टीम ने महेशपुर टीम को 117 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. कमेटी के सदस्यों ने जानकारी दी कि क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच आगामी 16 मार्च को जंगीपुर और सैंथिया टीम के बीच खेला जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है