जमीन विवाद में पंचायती के दौरान दो गुटों के बीच हुई मारपीट, तीन लोग घायल
जमीन से संबंधित विवाद को लेकर पंचायती के दौरान दो पक्ष के बीच कुछ बात को लेकर बहस मारपीट में तब्दील हो गयी.
पाकुड़. जमीन विवाद में दो गुटों में मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भवानीपुर का है. मुफस्सिल थाना की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मारपीट की घटना में तीन लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों का इलाज सोनाजोड़ी सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार भवानीपुर गांव में चार कट्ठा दस धुर जमीन को लेकर नूरफुल शेख व नूर इस्लाम शेख के बीच पंचायती हो रही थी. इसमें तीन पंचायत के मुखिया समेत ग्रामीण मौजूद थे. पंचायती के दौरान नूरफुल शेख व नूरस्लाम शेख ने जमीन से संबंधित अपना-अपना आवेदन रखा. इस दौरान कुछ बात को लेकर दोनों के बीच बहस होने लगी. बहस मारपीट में तब्दील हो गयी. इस दौरान दोनों गुटों में से तीन से चार लोग घायल हो गए. घायल काहीनुर बीबी ने बताया कि पहले से ही नूरफुल शेख, बाबलू शेख, मंजार शेख, आनसार शेख, नाजमीन शेख व मनजार का दो बेटा मारपीट करने के लिए तैयार थे. जैसे ही बहस होने लगी, ये लोग मारपीट करने लगे. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सोनाजोड़ी सदर अस्पताल भेजा. मामले को लेकर मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना की जानकारी मिली है. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जाएगी. अब तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
