जिले में राजस्व बढ़ाने व संग्रहण में लायें तेजी : डीसी

समाहरणालय सभागार में राजस्व संग्रहण को लेकर समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मनीष कुमार ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 6:02 PM

पाकुड़ नगर. समाहरणालय सभागार में राजस्व संग्रहण पर समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मनीष कुमार ने की. बैठक में खनन, मत्स्य, उत्पाद, निबंधन, बाजार समिति, सहायक निबंधन अंकेक्षण, वाणिज्यकर, मापतौल, परिवहन, वन, बिजली, नगर परिषद, भूमि सुधार समेत सभी अंचलों में राजस्व संग्रहण के लक्ष्य के विरुद्ध प्राप्त राजस्व संग्रहण की समीक्षा की गयी और राजस्व संग्रहण बढ़ाने के निर्देश दिये. खनन विभाग की ओर से अब तक की गये राजस्व संग्रहण की जानकारी ली. इसे और बढ़ाने का निर्देश दिया गया. उत्पाद विभाग, नगर परिषद सहित सभी विभागों को राजस्व में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. बैठक के दौरान उपायुक्त ने ऑनलाइन लगान, नीलाम-पत्र समेत राजस्व से संबंधित अन्य बिंदुओं की समीक्षा की. साथ ही पदाधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण करने का निर्देश दिया. उन्होंने राजस्व से संबंधित सभी प्रकार के कार्यों में तेजी लाते हुए लंबित मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है