अपराध नियंत्रण के लिए बढ़ायें रात्रि गश्ती : इंस्पेक्टर

सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार गुप्ता ने थाना प्रभारियों के साथ मासिक अपराध नियंत्रण गोष्ठी की.

By Prabhat Khabar News Desk | March 3, 2025 5:34 PM

लिट्टीपाड़ा. लिट्टीपाड़ा सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय में सोमवार को सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार गुप्ता ने थाना प्रभारियों के साथ मासिक अपराध नियंत्रण गोष्ठी की. इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. सर्किल इंस्पेक्टर ने जनवरी में दर्ज सभी मामलों की समीक्षा की और निष्पादित करने पर चर्चा की. उन्होंने थाना प्रभारियों को कानून का सख्ती से पालन करने, अपराधों पर पैनी नजर रखने और रात्रि गश्ती को तेज करने के निर्देश दिये. इसके अलावा वारंटी और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने, मंदिरों और स्कूलों की नियमित मॉनिटरिंग करने, अवैध खनन पर कड़ी नजर रखने, विशेष वाहन जांच अभियान चलाकर गैरकानूनी गतिविधियों पर रोक लगाने, ग्रामीणों और पुलिस के बीच समन्वय स्थापित करने की हिदायत दी. गोष्ठी में लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन सिंह, सिमलोंग ओपी प्रभारी नवीन कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है