होली में सुरक्षा को लेकर होटलों की हुई जांच, नहीं मिला कोई संदिग्ध

होली के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से होटलों में जांच अभियान चलाया गया.

By SANU KUMAR DUTTA | March 13, 2025 5:12 PM

पाकुड़ नगर. होली के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बुधवार की रात एसडीओ साइमन मरांडी के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र के विभिन्न होटलों में जांच अभियान चलाया गया. अधिकारियों ने होटलों के रजिस्टर की जांच की, सभी कमरों की तलाशी ली और वहां ठहरे लोगों के पहचान-पत्रों का मिलान किया. एसडीओ ने बताया कि जांच के दौरान किसी भी तरह की आपत्तिजनक सामग्री या कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं पाया गया. उन्होंने कहा कि बाहर से किसी असामाजिक तत्व के प्रवेश को रोकने और जिले में सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए लगातार सतर्कता बरती जा रही है. उन्होंने आम जनता से अपील की कि यदि कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें, ताकि रंगों का यह त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके. इस छापेमारी अभियान में एसडीपीओ डीएन आजाद, सीओ भागीरथ महतो, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी धनेश्वर हेब्रम, नगर थाना प्रभारी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है