शांतिपूर्ण त्योहार मनाकर समाज में प्रेम और शांति का दें संदेश

पाकुड. ईद, रामनवमी और सरहुल पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के उद्देश्य से नगर थाना एवं मालपहाड़ी ओपी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई.

By SANU KUMAR DUTTA | March 25, 2025 7:04 PM

पाकुड. ईद, रामनवमी और सरहुल पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के उद्देश्य से नगर थाना एवं मालपहाड़ी ओपी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में पुलिस अधिकारियों और शहर के गणमान्य लोगों ने भाग लिया. नगर थाने में आयोजित बैठक में सीओ भागीरथ महतो, एसडीपीओ दयानंद आजाद, नगर थाना प्रभारी प्रयागराज उपस्थित रहे. बैठक में त्योहारों को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही बिजली, पानी एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं को लेकर नागरिकों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिस पर अधिकारियों ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. सीओ भागीरथ महतो ने कहा कि सभी पर्व आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाया जाना चाहिए. उन्होंने आम जनता से अपील की कि सभी लोग मिल-जुलकर पर्व मनाएं और समाज में प्रेम और शांति का संदेश दें. एसडीपीओ दयानंद आजाद ने कहा कि पुलिस प्रशासन हमेशा जनता के साथ है और सभी त्योहारों को सरकार के जारी गाइडलाइंस के अनुसार ही मनाया जाय. उन्होंने यह भी बताया कि त्योहारों के दौरान डीजे बजाने पर प्रतिबंध है, जिसका सख्ती से पालन सुनिश्चित करना होगा. वहीं मालपहाड़ी ओपी में आयोजित शांति समिति बैठक की अध्यक्षता ओपी प्रभारी अंशु कुमार उपाध्याय ने की. उन्होंने कहा कि सरकार से जारी गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य है. कमेटी के सदस्यों को इसका विशेष ध्यान रखना होगा. उन्होंने नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को देने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है