छात्रा के साथ बदसलूकी करने वाले चार बादमाशों को पुलिस ने भेजा जेल

छात्रा के साथ बदसलूकी करने वाले चार बादमाशों को पुलिस ने भेजा जेल

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2025 6:22 PM

प्रतिनिधि, महेशपुर: थाना क्षेत्र के एक स्कूल में घुसकर शनिवार को चार युवकों द्वारा छात्रा से बदसलूकी करने के मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. विद्यालय के शिक्षक जितेंद्र मुर्मू ने थाने में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. वादी ने बताया कि शनिवार को मध्यान्ह भोजन के समय चार युवक नशे की हालत में विद्यालय परिसर में घुस आये और झगड़ा करते हुए एक छात्रा से बदसलूकी करने लगे. इस पर सभी शिक्षकों ने उन्हें डांटा और फटकार लगायी. इसी दौरान आसपास के ग्रामीण भी जमा हो गये और दो बदमाशों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया, जबकि दो फरार हो गए थे. महेशपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों सुंदर अंसारी, राजू शेख, राजा शेख और सफीकुल शेख को गिरफ्तार कर रविवार को स्वास्थ्य जांच के बाद मंडल कारा पाकुड़ भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है