पांच किसान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हुए सम्मानित
प्रखंड कृषि केंद्र परिसर में सोमवार को किसान निधि योजना पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
महेशपुर. प्रखंड कृषि केंद्र परिसर में सोमवार को किसान निधि योजना पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कृषि विज्ञान केंद्र में प्रखंड क्षेत्र के पांच किसानों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. शुभारंभ जिला कृषि पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, 20 सूत्री अध्यक्ष अब्दुल वदूद, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के चितरंजन सिन्हा, बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, कृषि वैज्ञानिक एवं प्रधान संजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम का बिहार के भागलपुर से लाइव टेलिकास्ट किया गया. इसके माध्यम से पूरे देश के किसानों को पीएम नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि के 19 किस्त 22 हजार करोड़ किसानों के खाते में सीधे हस्तांतरण किये. वहीं कृषि विज्ञान केंद्र में 125 किसानों को लाइव टेलिकास्ट दिखाते हुए जागरूक किया गया. कार्यक्रम में कृषि से जुड़े जैसे जैविक एवं रासायनिक खाद्य रोकथाम के उपाय, आधुनिक कृषि आदि को लेकर जानकारी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
