सीएस के मौजूदगी में बच्चों को खिलायी गयी फाइलेरिया की दवा

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत सोमवार को द्रोणा बचपन पब्लिक स्कूल के बच्चों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 5:16 PM

पाकुड़िया. फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत सोमवार को द्रोणा बचपन पब्लिक स्कूल के बच्चों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई गयी. बच्चों को दवा खिलाने के लिए स्कूल में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ खुद सिविल सर्जन डॉ मंटू टेकरीवाल पहुंचे थे. उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल नलिन मिश्रा को फाइलेरिया उन्मूलन के लिए बच्चों को दवा खिलाने की बात कही. इस पर स्कूल के प्रिंसिपल ने सिविल सर्जन का स्वागत करते हुए स्कूल के सभी बच्चों को दवा खिलाने के लिए उपलब्ध कराया. इस दौरान कई बच्चों के परिजन भी मौजूद थे. प्रिंसिपल ने बताया कि जिला प्रशासन फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर अभियान चला रहा है. सिविल सर्जन की मौजदूगी में बच्चों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है