किसानों को फल, फूल, सब्जी की खेती के लिए किया गया प्रेरित
उद्यान विकास विभाग की ओर से रवींद्र भवन टाउन हॉल में एक दिवसीय कृषि कार्यशाला का आयोजन किया गया.
पाकुड़ नगर. उद्यान विकास विभाग की ओर से रवींद्र भवन टाउन हॉल में एक दिवसीय कृषि कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से करीब 300 से ज्याद किसानों ने भाग लिया. उद्घाटन उपायुक्त मनीष कुमार, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, जिला कृषि पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, भूमि संरक्षण पदाधिकारी सूचित एक्का एवं डीडीएम नाबार्ड ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर उपायुक्त ने किसानों को धान और गेहूं के अलावा फल, फूल, सब्जी और स्ट्रॉबेरी जैसे फसलों की खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि सरकार की कई योजनाएं किसानों के लिए चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ उठाकर किसान अपनी आय को कई गुना बढ़ा सकते हैं. उन्होंने विभाग को निर्देश दिया कि समय-समय पर किसानों को प्रशिक्षण दिया जाए, ताकि वे बागवानी पद्धति से खेती कर सकें. उप विकास आयुक्त ने किसानों को उन्नत तकनीकों से खेती करने के लिए प्रेरित किया. सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. जिला उद्यान पदाधिकारी प्रसनजीत महतो ने राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना और उद्यान विकास योजना के बारे में विस्तार से बताया. साथ ही मधुमक्खी पालन योजना पर चर्चा की. किसानों को इससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी. कार्यशाला में क्लस्टर आधारित खेती को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया, जिससे किसान सामूहिक रूप से खेती कर अधिक उत्पादन और लाभ प्राप्त कर सकें. कार्यशाला में उपस्थित सभी किसानों ने सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर अपनी आय बढ़ाने के लिए आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
