हिरणपुर थाने के एएसआइ को दी गयी भावभीनी विदाई

थाना परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 8, 2025 5:10 PM

हिरणपुर. थाना परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सेवानिवृत्त एएसआइ अमरनाथ राम को भावभीनी विदाई दी गयी. समारोह की अध्यक्षता थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने की. मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार गुप्ता मौजूद रहे. पुलिस अधिकारियों ने सेवानिवृत्त एएसआइ अमरनाथ राम को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. साथ ही उनके कार्यकाल पर प्रकाश डाला. कहा कि अपने कार्यकाल में इन्होंने बेहतरीन ढंग से पुलिस व पब्लिक के रिलेशन को स्थापित किया है. सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. वहीं सेवानिवृत्त एएसआई ने कहा कि आप लोगों से जो प्यार और सम्मान मुझे मिला है यह मेरे जीवन की विशेष उपलब्धि है. मौके पर लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, मालपहाड़ी ओपी प्रभारी अंशु उपाध्याय, एसआइ आरडी सिंह, गोपाल महतो, सूर्या कुमार राम, गौरी शंकर, अनिल कुमार पंडित आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है