ईजरप्पा ने यातायात निरीक्षक के स्थानांतरण पर दी विदाई
पूर्व रेलवे पाकुड़ में यातायात निरीक्षक (प्रतीवीक्षक) के पद पर कार्यरत ज्योतिर्मयी साहा का स्थानांतरण हावड़ा हो गया है.
पाकुड़ नगर. पूर्व रेलवे पाकुड़ में यातायात निरीक्षक (प्रतीवीक्षक) के पद पर कार्यरत ज्योतिर्मयी साहा का स्थानांतरण हावड़ा हो गया है. इस अवसर पर ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन (ईजरप्पा) हावड़ा मंडल की ओर से उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी. विदाई समारोह में उपस्थित सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. ईजरप्पा के अध्यक्ष हिसाबी राय, सचिव राणा शुक्ला और सह सचिव अनिकेत गोस्वामी ने श्री साहा को शाल ओढ़ाकर, अंग वस्त्र एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया. इस दौरान पूर्व वार्ड पार्षद बेला मजुमदार ने विदाई गीत प्रस्तुत की. ईजरप्पा अध्यक्ष ने कहा कि उनके प्रयासों से पाकुड़ रेलवे स्टेशन साफ-सुथरा, यात्रियों की सुविधाओं से लैस और पेयजल की सुदृढ़ व्यवस्था वाला स्टेशन बन गया. कहा कि उन्होंने रेलवे के दिए गए दायित्वों को ईमानदारी और कर्मठता से निभाने का पूरा प्रयास किया. मौके पर कार्यक्रम में ईजरप्पा के सचिव राणा शुक्ला, सह सचिव अनिकेत गोस्वामी, स्टेशन प्रबंधक लखीराम हेंब्रम, यातायात निरीक्षक प्रवीण कुमार और नीतीश कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
