वनोपज जिला सहकारी संघ ने बैठक में लिए कई प्रस्ताव

उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में सिदो-कान्हू कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ लिमिटेड, पाकुड़ के निदेशक पर्षद की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 5:37 PM

पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में सिदो-कान्हू कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ लिमिटेड, पाकुड़ के निदेशक पर्षद की बैठक हुई. बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी सह सचिव उपस्थित रहे. बैठक में जिला सहकारी संघ के अधिकृत हिस्सा पूंजी अधिकतम 50 करोड़ रुपये निर्धारित होने की जानकारी दी गयी. राज्य सरकार की ओर से पूर्व में 2 करोड़ रुपये प्रदत्त किए गए थे, वहीं 1 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि प्रदत्त हिस्सा पूंजी मद में मांग के लिए अधियाचना करने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. इसके अलावा, संघ के विभिन्न उपस्करों को नवनिर्मित संयुक्त सहकारिता कार्यालय भवन, दुर्गापुर में रखने एवं जब तक संघ का नया कार्यालय भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध नहीं हो जाती, तब तक संघ के कार्यकलाप संयुक्त सहकारिता कार्यालय से संचालित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में संघ के कार्यों को सुचारू संचालन के लिए प्रमोद कुमार, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी राकेश कुमार, वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी को लेखा पदाधिकारी के रूप में नामित करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है