गांवों में मूलभूत सुविधा देने की मांग पर करेंगे आंदोलन : जेएलकेएम
गांवों में मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के सदस्य आंदोलन के मूड में है
पाकुड़. गांवों में मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के सदस्य आंदोलन के मूड में है. इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है. सोमवार को शहर के लडडू बाबू आम बागान में बैठक आयोजित की. बैठक की अध्यक्षता लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी मार्क्स बास्की ने की. बैठक में मुख्य रूप से आसपास के ग्रामीण समेत पार्टी के सदस्य शामिल हुए. मौके पर मार्क्स बास्की ने कहा कि आजादी के बाद आज भी कई ऐसे गांव हैं जहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. गांव में पानी, बिजली, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से अब भी ग्रामीण वंचित है. बताया कि गर्मी का समय आने वाला है. इस समय में पानी की किल्लत होती है. लोग रातजग्गा कर पानी के लिए चापानलों पर लाइन लगाना शुरू कर देते हैं. कई गांव में तो झरने के पानी से प्यास बुझाई जाती है. वहीं कई गांव ऐसे भी हैं जहां अभी तक बिजली नहीं गयी है. झारखंड गांवों का देश है. इस तरह की मूलभूत सुविधाएं गांव तक नहीं पहुंचना हैरत की बात है. कहा कि मामले को लेकर ऐसे गांव की सूची बनाकर राज्य सरकार व जिला प्रशासन को अवगत कराया जायेगा. वहीं जिले में अवैध खनन, सरकारी योजनाओं में हो रहे लूट को लेकर भी आंदोलन किया जायेगा. मौके पर मो. सलीम, गोल्डेन हांसदा, शिव मुर्मू, मो जहांगीर, नंदकिशोर पंडित, संजीत टुडू, जोहन मुर्मू, मो शब्बीर मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
