डीसी ने हर्बल अबीर विक्रय स्टॉल का किया उद्घाटन

डीसी व डीडीसी ने हर्बल अबीर एवं गुलाल की प्रदर्शनी सह विक्रय स्टाल का उद्घाटन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2025 6:30 PM

पाकुड़ नगर. डीसी व डीडीसी ने हर्बल अबीर एवं गुलाल की प्रदर्शनी सह विक्रय स्टाल का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उपायुक्त मनीष कुमार ने समस्त जिलावासियों से इस होली में हर्बल गुलाल एवं अबीर का उपयोग करने की अपील की है. कहा कि सरकार के पलाश ब्रांड से जुड़ी चास हाट फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी की दीदियों की ओर से पलाश के फूल, अड़हुल फूल, नीम के पते एवं अखरोट पाउडर से अबीर बनाये गये हैं. उपायुक्त ने स्वयं गुलाल के दर्जनों पैकेट खरीदकर दीदियों का हौसला अफजाई किया. ये गुलाल मंगलवार से जेएसएलपीएस के प्रखंड एवं जिला कार्यालय के साथ ही हाट बाजारों में स्टाल लगाकर बेचा जायेगा. एक पैकेट की कीमत मात्र 30 से 35 रुपये है. मौके पर डीडीस महेश कुमार संथालिया आदि थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है