सीएस ने सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों का जाना हाल
स्वास्थ्यकर्मियों के साथ हुए मारपीट व बदसलूकी को लेकर जिले भर के स्वास्थ्यकर्मी सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे.
-पाकुड़. बीते दिनों लिट्टीपाड़ा प्रखंड के झोनागड़िया गांव में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ हुए मारपीट व बदसलूकी को लेकर जिले भर के स्वास्थ्यकर्मी सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे. हालांकि आपातकालीन सेवाएं जारी रही. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल जाना. उन्होंने अस्पताल में आपातकालीन सेवा में उपस्थित डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों को मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न होने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए. कहा कि किसी भी जिले का सदर अस्पताल रीढ़ होती है. काफी उम्मीद के साथ दूर दराज से रोगी आते हैं. मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो आपातकालीन सेवा सुनिश्चित करें. कहा कि आपातकालीन सेवा में जो भी रोगी आते हैं उन्हें देखना है. किसी भी स्थिति में उन्हें लौटना नहीं है. सिविल सर्जन ने बताया कि अस्पताल के कर्मियों के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर जिले भर के स्वास्थ्य कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इस कारण स्वास्थ्य व्यवस्था पर असर पड़ रहा है. आपातकालीन सेवाएं जारी हैं. बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर प्रयास किया जा रहा है. लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है. स्वास्थ्य कर्मियों की मांग को लेकर जिला प्रशासन पहल करने का प्रयास कर रही है. वरीय पदाधिकारी से दूरभाष पर जानकारी प्राप्त हुई है. बहुत जल्द ही स्वास्थ्य कर्मियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पहल की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
