भागीरथ तिवारी रांची में अंग सेवा रत्न से हुए सम्मानित

अंगिका समाज ने रांची में आयोजित होली मिलन सह सम्मान समारोह में भागीरथ तिवारी को अंग सेवा रत्न से सम्मानित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2025 5:39 PM

पाकुड़ नगर. अंगिका समाज ने रांची में आयोजित होली मिलन सह सम्मान समारोह में भागीरथ तिवारी को अंग सेवा रत्न से सम्मानित किया. अंगिका समाज के जिलाध्यक्ष डॉ मनोहर कुमार, महासचिव रामरंजन कुमार सिंह, राजकुमार भगत, कैलाश झा, विभाष कुमार मिश्रा ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि भागीरथ तिवारी का योगदान समाज के अन्य सदस्यों को भी प्रेरित करेगा. सामाजिक सौहार्द व भाषा-संस्कृति के उत्थान में नई ऊर्जा प्रदान करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है