सिदपुर गर्मकुंड के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू

सिदपुर गर्मकुंड का कायाकल्प (सौंदर्यीकरण) मंगलवार से शुरू हो गया, जिसका जायजा लेने मंगलवार को बीडीओ सह सीओ सोमनाथ बनर्जी पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2025 5:04 PM

पाकुड़िया. सिदपुर गर्मकुंड का कायाकल्प (सौंदर्यीकरण) मंगलवार से शुरू हो गया, जिसका जायजा लेने मंगलवार को बीडीओ सह सीओ सोमनाथ बनर्जी, बीपीआरओ त्रिदीप कुमार शील व मुखिया गर्मकुंड स्थल पहुंचे. सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण कर संवेदक को कई आवश्यक निर्देश दिये. बीडीओ ने बताया डीसी के पहल पर सिदपुर गर्मकुंड स्थल का सौंदर्यीकरण डीबीएल कोल कंपनी अमड़ापाड़ा करने जा रही है. इसमें सिदपुर गर्मकुंड की साफ-सफाई के साथ-साथ कुंड परिसर में पेवर्स ब्लॉक से समतलीकरण होगा. आकर्षक व सुगंधित फूल-पौधे लगाकर बागवानी का कार्य होगा. बताया कि जिले भर में पाकुड़िया का सिदपुर गर्मकुंड अति रमणीय व पौराणिक पर्यटन स्थल है, जहां मकर संक्रांति पर प्रत्येक वर्ष प्रसिद्ध गर्म पानी मेला का आयोजन होता है. लाखों की भीड़ उमड़ती है, जाड़े के मौसम में हजारों लोग प्रत्येक दिन स्नान के लिए यहां पहुंचते हैं, लेकिन कुंड के आसपास कीचड़ एवं गंदगी रहती है. इसे देखते हुए पिछले दिनों कुंड का अवलोकन कर उपायुक्त को इस गर्म कुंड के उन्नयन के लिए प्रस्ताव भेजा गया था, जिस पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने डीबीएल कोल कंपनी को सिदपुर गर्मकुंड के सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारी दी है. कार्य का शुभारंभ आज कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है