बीडीओ ने अवैध रूप से बालू लदा ट्रैक्टर किया जब्त
बीडीओ सह सीओ सोमनाथ बनर्जी ने रविवार की सुबह 7:30 बजे लिदापाड़ा लंगटा मोड़ के पास बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया.
पाकुड़िया. क्षेत्र भ्रमण के दौरान बीडीओ सह सीओ सोमनाथ बनर्जी ने रविवार की सुबह 7:30 बजे लिदापाड़ा लंगटा मोड़ के पास बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया. बताया कि पाकुड़िया में नदी से बालू का उठाव कर ट्रैक्टर जा रहा था, जिसमें क्षमता से अधिक बालू लोड था. लिदापाड़ा लंगटा मोड़ के पास प्रशासन की गाड़ी को देखते ही ट्रैक्टर का ड्राइवर ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया. ड्राइवर व मालिक बालू से संबंधित कोई वैध कागजात नहीं दिखा पाया. बालू लोड बी 275 डीआइ ट्रैक्टर के इंजन एवं ट्रॉली में रजिस्ट्रेशन नंबर भी उल्लेख नहीं है. बताया कि ट्रैक्टर को सुरक्षार्थ थाने को सुपुर्द कर दिया गया है. थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर के मालिक और चालक के विरुद्ध कांड संख्या 8/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
